ads
23 Jan, 2020
पलामू में अफसर गिरफ़्तार
admin Admin

मेदिनीनगर : नक्सलियों से गांव और चोर,लुटेरे एवं अपराधियों से शहर को पूर्ण रूपेण शांत करने को ले कर पुलिस की देखने में आ रही है रफ्तारी तभी तो हो गयी अफसर की गिरफ़्तारी.जी हां आज झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय से अफसर खान नामक युवक को गिरफ़्तार किया गया.अपने दल बल के साथ उसकी गिरफ़्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि अफसर खान चोरी,लूट और मारपीट का नामजद आरोपी था जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी आज सफ़लता मिली और उसे मोबाइल फोन के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया. साथ ही कहा कि पुलिस कप्तान अजय लिंडा के कुशल नेतृत्व में हम सभी शहर गांव सहित पूरे जिले को नक्सल और अपराध मुक्त बनाने में पूरी दिली तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं, जिसमें सभी का सहयोग भी अपेक्षित है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US