ads
21 Jan, 2020
गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादन से बढ़ेगी आमदनी, मिलेगी खुशहाली - डीटीओ
admin Admin

विश्रामपुर : अंचल के एकमात्र कधवन पुरनाडीह दुग्ध शीतक केंद्र  के परिसर में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर जिला गव्य विकास तकनीकी पदाधिकारी की मौजूदगी में चयनित बीपीएल परिवार की 79 महिलाओं को सोमवार को पूरा दिन एक दिवसीय गहन प्रशिक्षण दिया गया. इसमें गव्य विकास के लिए आठ विंदुओं पर महिलाओं को जानकारी दी गयी. डीटीओ अरविंद कुमार सिंहा के अलावा नावाबाजार के भृमनशील चिकित्सा पदाधिकारी श्रीनाथ होणागर व बीएमसी कुमार इंदल सिंह ने प्रशिक्षण लेने आयी महिलाओं  को उन्नतशील दुधारू पशु,संतुलित पशु आहार, चारा उत्पादन, दुधारू पशु में होनेवाली सामान्य बीमारियां व उसके रोकथाम व बचाव,पशुधन की बीमा कराने की जरूरत व प्रक्रिया तथा आखिर में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस प्रशिक्षण में तोलरा पंचायत के तीन चयनित गांव शंखा, कुंडी व कधवन की चयनित महिलाओं को पशुधन विशेषकर दुधारू पशु गाय-भैंस के बेहतर रख-रखाव व उनके रख-रखाव पर प्रशिक्षण घण्टो चला. इस समाजोपयोगी कार्य मे प्रशिक्षण के दौरान पंचायत की मुखिया सुमित्रा सिंह के अलावा प्रगतिशील कृषक प्रदीप कुमार सिंह,पार्षद हाजी जमील अहमद खान ,चुनमुन शुक्ल,सक्रिय सदस्य राजेन्द्र सिंह ने सहयोग प्रदान किया.

गौर तलब है कधवन पुरनाडीह स्थित दुग्ध शीतक केंद्र की शुरुआत 28 फरवरी 2016 को सूबे के तत्कालीन  कृषि व पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह के द्वारा प्रगतिशील कृषक कुमार इंदल सिंह के अथक प्रयास से हुई थी. मौजूदा में इस केंद्र पर उत्तरोतर दुग्ध संग्रह बढ़कर 850 लीटर हो गया है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US