26 Dec, 2019
पलामू में हर्षोल्लास से मना यीशु मसीह का जन्मोत्सव
admin Admin

मेदिनीनगर : क्रिसमस को लेकर मेदिनीनगर स्टेशन रोड में पूरे दिन धूम मचा रहा. बड़ों के चेहरे पर खुशियां और बच्चों में गजब का उत्साह दिख, कैथोलिक चर्च और यूनियन चर्च में क्रिसमस को लेकर विशेष तैयारी की गई थी. दरअसल अब यह त्योहार किसी एक समुदाय विशेष का न होकर सभी धर्मों और मान्यताओं का सामूहिक उत्सव बन गया है. यही वजह है कि बड़ा दिन अब और खास बन जाता है.

सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, पूजा-अर्चना, मोमबत्तियों व सितारों की चमक, घंटियों और घंटों की खनक, सुंदर सजावट, बिजली के जगमगाते बल्ब, ग्रीटिंग कार्ड, केक, पेस्ट्री, गीत-संगीत, महकते फूल और चहकते बच्चे. ये सब मिलकर बता रहे हैं कि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे यानी बड़ा दिन है. ईसाई धर्म में प्रभु यीशु के जन्म-दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह त्योहार वैसे तो प्रत्येक चर्च में हर्षोल्लास के साथ बहुत धूम-धाम व खास अंदाज में से मनाया जाता है. यह अंदाज तब और भी खास हो जाता है जब इसमें विभिन्न धर्मों के लोग शामिल होकर परस्पर भाईचारे और धार्मिक सौहार्द को शामिल कर देते हैं. ऐसे में यह बड़ा दिन और भी बड़ा हो जाता है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US