ads
21 Dec, 2019
कपड़ा बैंक मेदिनीनगर द्वारा किया गया अनोखा कार्य, चहुँओर हो रही सराहना
admin Admin

मेदिनीनगर : आज "कपड़ा बैंक मेदिनीनगर" के द्वारा छमुहान स्थित डीसी बंगला के समीप जरूरमंदो के बीच हजारों गर्म कपड़े, शाल, एवं  नये कंबल का नि:शुल्क वितरण किया गया है।कपड़ा बैंक संचालिका शर्मिला शुमि का मानना है कि हमें हर बात के लिए सरकारी सहायता पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। मानवता के नाते हम सभी को मानव होने का फर्ज अदा करना चाहिए और अगर हमारे बीच हमरा कोई भाई बंधु भूखा या वस्त्रहीन हो तो यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम उसकी जरूरत का ख्याल रखें।सेवा ही धर्म, सेवा ही इबादत के तर्ज पर चलते हुए  'कपड़ा बैंक मेदिनीनगर' लगातार जरूरमंदो की सेवा में तत्पर है। बढते हुए ठंड और शीतलहरी को देखते हुए शहर के साथ साथ सुदूरवर्ती गाँव में भी इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर कपड़ा बैंक संचालिका शर्मिला शुमि के अलावा झारनेट पदाधिकारी आनंद आर्या, आशुतोष सिंह, देवेंद्र कौर, युवा समाजसेवी विकास दूबे, अंजू शर्मा, राखी सोनी, संध्या अग्रवाल, अमिताभ कुमार, संध्या शेखर, आदि उपस्थित थे। विशेष सहयोग एनसीसी आफिस में कार्यरत श्री विरेंद्र कुमार जी का रहा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US