ads
18 Dec, 2019
22 दिसम्बर को विराट शिव चर्चा का होगा आयोजन
admin Admin

तरहसी : शिवनगरी के रूप में विख्यात तरहसी प्रखण्ड स्थित श्रीकेदाल गांव में आगामी 22 दिसम्बर दिन रविवार को विराट एकदिवसीय क्षेत्रीय शिवचर्चा का आयोजन किया जायेगा, भगवान भोलेशंकर के भव्य मंदिर प्रांगण में होने वाले आयोजन को लेकर मंदिर समिति समेत शिव शिष्य परिवार के लोग काफी उत्साहित हैं , और कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सक्रियता दिखा रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेबा भारती ने बताया कि पलामू , गढ़वा, लातेहार , चतरा समेत पड़ोसी राज्य बिहार के गया, और यूपी , छत्तीसगढ़ से भी काफी संख्या में भक्तों का आगमन होगा, जिसे लेकर वाहन पार्किंग , समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है, साथ ही उन्होंने तमाम शिवशिष्य परिवार के लोगों से चर्चा में शामिल होने का भी आह्वान किया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US