ads
08 Dec, 2019
ट्रेलर ने मजदूर को कुचला, मौत, एनएच जाम
admin Admin

हरिहरगंज : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच 98 पर रविवार दोपहर बाद रफ्तार का कहर बरपा हुआ । हरिहरगंज अस्पताल के निकट सड़क पार कर रहे 35 वर्षीय मजदूर मो. नूर आलम को तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा सहित वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की मांग को लेकर एनएच 98 जाम कर दिया। साथ ही सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को छतरपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया, हरिहरगंज के बीडीओ हरिशंकर बारीक व पुलिस पदाधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच अचानक युवा वर्ग उग्र हो गया। लाठी-डंडे बरसाकर करीब एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की।  जानकारी के अनुसार हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलोदर निवासी 35 वर्षीय मो. नूर आलम दोपहर करीब एक बजे हरिहरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच छतरपुर से औरंगाबाद की ओर जा रहर तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक सीजी 15 एसी 4221 ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर कुछ दूर भाग निकला। बावजूद रास्ते में ट्रेलर लगाकर चालक फरार हो गया। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर ट्रक के सहचालक को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए। मुआवजा व गति सीमा निर्धारित करने की मांग को लेकर एनएच 98 को जाम कर दिया। सड़क पर कई जगहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US