ads
07 Dec, 2019
वाहन के धक्के से बाउंड्री गिरी, बाल-बाले घर के लोग
admin Admin

मेदिनीनगर : स्थानीय मेदिनीनगर शहर के जेलहाता निवासी हाजी मुश्ताक अहमद सिद्दीकी शुक्रवार की रात चार पहिया वाहन के धक्के से बाल-बाल बच गए। इस संबंध में स्व बाबी खां के 92 वर्षीय पिता हाजी मुश्ताक अहमद सिद्दीकी ने शहर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपा है। इसमें कार्रवाई करने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की रात 8 बजे वे और जावेद खान खाना खाकर टहल रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात चार पहिया वाहन तेजी से आया और उनके घर की बाउंड्री को तोड़ते हुए घुस गया। उस समय वे लोग किसी तरह दौड़ कर भागे । इससे उनकी व जावेद खां की जान बच गई। हमलोगों ने फिर वाहन को रोकने की कोशिश की तो वाहन चलाने वाला व्यक्ति गाड़ी पीछे कर भाग गया। थाना प्रभारी को दिये आवेदन में उन्होंने गाड़ी का नंबर जेएच-03 के 5418 बताया है। मालूम हो कि हाजी मुश्ताक स्व साजिद अहमद सिद्दीकी उर्फ बाबी खां के पिता है। कई साल पूर्व अपराधियों ने उनके जेलहाता घर के बाहर उन्हें गाड़ी में गोलियों से भून डाला था। बाबी खां 2005 में डालटनगंज विधान सभा व 2007 में डालटनगंज विधान सभा का उपचुनाव लड़ चुके थे। उनके विरूद्ध भी कई अपराधिक मामले दर्ज थे। वे हत्या के एक मामले में जेल से छूटे थे । बाद में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US