ads
06 Dec, 2019
युवाओं ने मनाया जश्न, की आतिशबाजी, बांटी मिठाई
admin Admin

चंदवा : हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ दरिदगी कर जिदा जला देने की घटना के चार आरोपियों को तेलंगाना पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराए जाने की सूचना के बाद चंदवा में जश्न का माहौल दिखा। तेलंगाना पुलिस की युवाओं ने सराहना की। युवा नेता आदर्श रविराज के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर युवाओं ने आतिशबाजी की। लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। उन्होंने कहा कि त्वरित न्याय दिलाने का यही एकमात्र विकल्प था। देश की बेटी और उसके परिजनों को इंसाफ मिला। इस बीच जय तेलंगाना पुलिस, दरिदगी करने वालों की यही सजा है। युवा वक्ताओं ने कहा कि पुलिस के क्रियाकलाप के विरूद्ध सामान्यत: तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिलती है मगर तेलंगाना पुलिस ने जो कार्य किया है वह गर्व से सिर ऊंचा करनेवाला है। साउथ फिल्मों में पुलिस के किरदार करनेवाले की तरह तेलंगाना पुलिस ने कार्य किया है। ऐसे पुलिसकर्मियों को तो पुरस्कार दिया जाना चाहिए। 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US