ads
05 Dec, 2019
120 पर पहुंचा प्याज, बिक्री हुई कम
admin Admin

गढ़वा : प्याज की कीमत आसमान छू रहा है। प्याज की कीमत बढ़ने से लोगों का जायका ही बिगड़ गया है। जानकारी के अनुसार दुकानदारों को थोक में 100 से 105 रूपये किलो बाजार में प्याज मिल रहा है। दुकानदार खुदरा में 120 रूपये किलो के भाव से बेच रहे हैं। गढ़वा के बाजार में फिलहाल मद्रासी प्याज बिक रहा है। महंगा होने के कारण लोग प्याज लेने से पहले काफी सोच-विचार कर रहे हैं। लोगों को जितना जरूरत है उतना ही प्याज खरीद रहे हैं। इधर शहर के किसी भी होटल व ठेला पर प्याज के जगह मूली दिया जा रहा है। जबकि अंडा दुकान वाले भी ग्राहकों को प्याज की जगह मूली देकर काम चला रहा हैं। सब्जी दुकानदार विक्रम महतो ने कहा कि प्याज 120 रूपये किलो खुदरा में बेच रहे हैं। हमलोगों को थोक में 100 रूपये से 105 रूपये तक मिल रहा है। हमलोग तो कम फायदा में ही प्याज को बेच रहे हैं। प्याज का दाम बढ़ने से काफी परेशानी हो रही है। महंगा होने के कारण प्याज की मांग पूर्व की अपेक्षा काफी कम हो गई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US