ads
05 Dec, 2019
आनियंत्रित कार पलटकर खेत में गिरी, दो घायल
admin Admin

विश्रामपुर : उंटारी रोड थाने के लुंबा सतबहिनी गांव के समीप बुधवार की देर रात मुख्य पथ पर एक कार अनियंत्रित होकर बगल के अरहर खेत में जाकर पलट गई। इसमें सवार दो लोगों को चोट लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार लोग नशे की हालत में थे। दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग वहां से गाड़ी छोड़कर अविलंब फरार हो गए। गांव के लोगों ने कार पलटने की खबर उंटारी थाने को दी। गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। साथ ही गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के इंद्रजीत मेहता के नाम से है। उन्होंने कहा कि छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US