ads
29 Nov, 2019
अति उग्रवाद प्रभावित महुडंड कलस्टर पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदानकर्मी
admin Admin

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद विस क्षेत्र अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महुडंड के कलस्टर पर छह बूथ के मतदानकर्मी शुक्रवार की सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। गुरूवार को हेलीकॉप्टर पर सवार होकर मतदानकर्मी महुडंड कलस्टर के लिए निकले थे। लेकिन रूट भटकने के कारण हेलीकॉप्टर निर्धारित स्थल महुडंड नहीं पहुंच सका था। हुसैनाबाद के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि महुडंड पंचायत के तीन बूथ तथा प्रतापपुर, लोहबंधा व माहुर के एक-एक बूथ के मतदानकर्मी महुडंड कलस्टर पर शुक्रवार को सुरक्षित पहुंच गए हैं। बताया कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर अ‌र्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा ²ष्टिकोण से गुरुवार व शुक्रवार को आकाशमार्ग से पदाधिकारियों ने अनुमंडल क्षेत्र का जायजा लिया। इधर कलस्टर पर पहुंचने के बाद सुरक्षा कारणों से मतदानकर्मी व सुरक्षा कर्मियों ने ईवीएम को पहले से निर्धारित स्ट्रांग रूम में सील बंद कर दिया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि महुडंड के सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। चुनाव के दौरान भी हवाई मार्ग से पेट्रोलिग की जाएगी। हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार भी मतदानकर्मियों को कलस्टर से बूथ पर पहुंचाने में जुटे रहे। उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थाना हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के अलावा तीन ओपी पर भी तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। कहा कि सुरक्षा से संबंधित हर पल की खबर अनुमंडल मुख्यालय को देना अनिवार्य कहा गया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US