ads
27 Nov, 2019
28 नवंबर से थमेगा चुनाव प्रचार, मतदानकर्मियों का शुरू होगा डिस्पैच
admin Admin

मेदिनीनगर : पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा में 30 नवंबर 2019 को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इसमें चुनाव को लेकर किये गए आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 28 नवंबर को तीन बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा। 3 बजे के बाद समूह में खाना खाने वालों पर नजर रखी जायेगी। वहीं होटल/धर्मशाला/गेस्ट हाउस/लॉज आदि जगहों पर छापेमारी की। चुनाव के 48 घंटे पूर्व प्रचार संबंधित विज्ञापनों को प्रचार-प्रसार भी बंद हो जायेगा। विज्ञापन निकालने की स्थिति में व्यक्ति को प्री सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य होगा। बगैर प्री-सर्टिफिकेशन विज्ञापनों का प्रकाशन/प्रसारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि 4300 सेवा मतदाताओं को पोस्टल बैलेट दे दिया गया है। सुविधा एप के तहत हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए 39 लोगों को स्वीकृति दी गयी है। मतदान को लेकर 28 नवंबर से मतदानकर्मियों का डिस्पैच शुरू हो जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 8 लोगों को जिला बदर किया गया है। उन्होंने कहा कि 62 महिला बूथ है, जिसमें 42 सखी बूथ हैं। 

बताया कि अबतक कुल 1 करोड़ 81 लाख 5 हजार 940 रूपये की राशि जब्त की जा चुकी है। आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत एफएसटी द्वारा 9 शिकायत प्राप्त हुई है। इसमें 5 प्राथमिकी और 4 में सन्हा दर्ज किया गया है। वहीं एफएसटी और एमसीसी द्वारा 27 शिकायतें आई है, जिसमें 12 में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। एफएसटी द्वारा 3 शिकायतें आई है, जिसमें 2 में प्राथमिकी और 1 में सन्हा दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वोटर हेल्पलाईन नंबर 1950 पर 704 कॉल आई। इसमें 434 प्राप्त कॉल, 263 पर्सनल मीटिंग की है। इसमें 7 शिकायतें भी आई थी, जिसका निष्पादन कर दिया गया है। 16 प्रत्याशियों के विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण किया गया है। वहीं अवैध रूप से बल्क वाईस कॉल करने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया सोशल मीडिया पर बगैर अधिकृत रूप से चुनाव प्रचार करने हेतु हुसैनाबाद के एक व्यक्ति से स्पष्टीकरण, सोशल मीडिया का एक अन्य मामला भारत निर्वाचन आयोग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया है। 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सी-विजिल एप पर 45 शिकायतें आई है। इसका निष्पादन कर दिया गया है। स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है। 405 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

शत प्रतिशत मतदाताओं को पहुंचाया गया फोटो युक्त मतदाता पर्ची

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पर्ची पहुंचा दिया गया है। यह मतदाता पर्ची उन्हें वोट देने आने के लिए है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र लाना होगा। मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने की स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है। 

असामाजिक तत्वों व चुनाव में बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वालों पर होगी तत्काल कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन तैयार है। असामाजिक तत्वों व चुनाव में बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि 4147 लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया जा चुका है। एक पिस्टल के साथ कॉटेज की रिकवरी हुई है। दो आईडी की भी बरामदगी की गयी है। वहीं आठ कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया गया है। सैडो एरियों के मतदान केंद्रों पर सेटेलाइट फोन संपर्क रखा जा रहा है। अंतर्राज्यीय चेकनाका 24 घंटे कार्य कर रही है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस बल के 77  विभिन्न कंपनियां बाहर से आयी है। जवान मतदाताओं में कंफिडेंस विल्डिंग डेवलप कर रहे हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, मतदाता निर्भिक होकर मतदान करने पहुंचे, उनके साथ पुलिस व जिला प्रशासन की टीम है।

मतदाताओं से निर्भिकता के साथ मतदान की अपील

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पलामू जिले के सभी मतदाताओं से मतदान के दिन 30 नवंबर को सबसे पहले मतदान करने की अपील की है। कहा है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आमजनों के साथ है। 

मतदाता जागरूकता के लिए वीडियो फिल्म जारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मतदाता जागरूकता हेतु वीडियो फिल्म जारी किया। 2 मिनट के इस फिल्म में सभी से मतदान की अपील की गयी है। फिल्म में गाने का बोल है-‘‘इसमें सबका घाटा, गर कोई वोट ने देता...।‘‘ फिल्म के गीत में गायक किशोर शुक्ला ने आवाज दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में स्वीप के डिस्ट्रिक्ट आईकॉन शैकत चटोपाध्याय ने निर्माण कराया है। इसमें विशेषकर युवाओं के माध्यम से मतदान की अपील की है। फिल्म की शूटिंग विभिन्न जगह और गतिविधियों के आयोजन पर की गयी है। 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US