ads
23 Nov, 2019
झारखंड में नक्सलियों के तांडव के बाद उग्रवादियों का कोहराम, लोहरदगा में दो JCB को फूंका
admin Admin

लोहरदगा/रांची : झारखंड में नक्सलियों के तांडव के बाद अब उग्रवादियों ने कोहराम मचाया है. जी हां, लातेहार में जहां बीती रात नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए चार पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, आज (शनिवार) को उग्रवादियों ने लोहरदगा में दो जिसीबी को आग के हवाले कर दिया. 

जानकारी के अनुसार लोहरदगा के रिचुघुटा मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. लोहरदगा में ठीक अंबा मसुरिया के विधानसभा चुनाव के पहले उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटना की पुष्टि की है. एसपी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.  

बता दें कि शुक्रवार की रात नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और लातेहार के चंदवा थानाक्षेत्र स्थित लुकिया मोड़ में नक्सलियों ने पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई और तीन होमगार्ड जवानों के शहीद हो गये. वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. 

नक्सलियों ने पुलिस की खड़ी पीसीआर वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी थी, जिसमें एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों शहीद हो गये थे. नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम थाना ने महज दो किलोमीटर की दूर पर दिया था.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US