ads
20 Jun, 2019
गरीबी व भूख से मौत मामले में डीसी ने बनायी जांच टीम
admin Admin

गढ़वा : जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के बिचला टोला में गरीबी और भूख से बुधन महतो की मौत के बाद जिला प्रसाशन हरकत में आयी. गढ़वा डीसी हर्ष मंगला ने एसडीओ रंका के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित कर दी जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेगी. डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इस मामले में हमलोग गंभीर हैं. हमने जांच कमेटी बना दी है, रिपोर्ट आने के बाद जो आगे की कार्रवाई है वो होगी. गौरतलब है कि इस मामले में वहां के स्थानीय ग्रामीण एवं कांग्रेस के नेता लोग इसे भूख से मौत का मामला बता रहे थे. जिसके बाद डीसी द्वारा जांच टीम गठित कर दी गयी.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US