
बंशीधर नगर : नगर उंटारी इंसेक्टर रमोद कुमार,थाना प्रभारी कलीम खान व उनकी टीम ने एफ आई आर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर दोषियों को पकड़ कर बड़ी उपलब्धी हासिल की है। उक्त बातें एसडीपीओ नीरज कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा, उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही थी कि एनएच 75 पर खड़ी गाडियो से डीजल चुराने की घटनाएं घट रही है, लेकिन किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नही होने के कारण पुलिस कुछ करवाई नही कर पा रही थी। 29-30 अगस्त की मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे शोभा प्रजापति के मडवनिया स्थित गैराज में इंडिका खड़ा करके कुछ लोग गाड़ी से तेल निकाल रहे थे। उसी वक़्त शोभा प्रजापति ने उन्हें देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। उस समय वे लोग भाग निकले। 3 रमना थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।इंस्पेक्टर रमोद कुमार व थाना प्रभारी कलीम खान की अगुआई में टीम ने छापेमारी किया। छापामारी में इंडिका के साथ बाढ़ बिहार निवासी रवि कुमार पासवान,विशुनपुरा थाना के पतगड़ा निवासी राहुल कुमार व उपेंद्र कुमार पासवान तथा छत्तीसगढ़ निवासी कन्हैया कुमार नेताम सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए। जब कि तलाशी के दौरान 50-50 ली0 के चार गैलन,40 ली0 डीजल,रवि कुमार पासवान के पास से लोडेड देशी कट्टा तथा उपेंद्र पासवान के पास से एक कारतूस बरामद किया गया, जबकि योगेंद्र पासवान मौके से फरार हो गया। श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोग छत्तीसगढ़ रायपुर में होटल में काम करते थे वहां भी होटल में खड़ी गाडियो से तेल निकाल कर बेचते थे। इसी बीच योगेंद्र पासवान के पिता का देहांत हो जाने के कारण सभी अपने घर आ गए और तबसे एनएच 75 पर डीजल चुराने का काम करने लगे। प्रत्येक दिन करीब 300-400 ली0 डीजल चुराते थे और उसे बेच देते थे। उन लोगो की निशान देही पर विशुनपुरा निवासी रामजी प्रसाद के यहां छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।रामजी प्रसाद के यहां से 50 ली0 डीजल भी बरामद किया गया। जब कि रवि कुमार पासवान तथा उपेंद्र पासवान के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 69
-
13 May, 2025 132
-
13 May, 2025 15
-
12 May, 2025 423
-
10 May, 2025 348
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5467
-
25 Nov, 2019 5335
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4727
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

GARHWA

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

GARHWA
