
बंशीधर नगर : नगर उंटारी इंसेक्टर रमोद कुमार,थाना प्रभारी कलीम खान व उनकी टीम ने एफ आई आर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर दोषियों को पकड़ कर बड़ी उपलब्धी हासिल की है। उक्त बातें एसडीपीओ नीरज कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा, उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही थी कि एनएच 75 पर खड़ी गाडियो से डीजल चुराने की घटनाएं घट रही है, लेकिन किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नही होने के कारण पुलिस कुछ करवाई नही कर पा रही थी। 29-30 अगस्त की मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे शोभा प्रजापति के मडवनिया स्थित गैराज में इंडिका खड़ा करके कुछ लोग गाड़ी से तेल निकाल रहे थे। उसी वक़्त शोभा प्रजापति ने उन्हें देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। उस समय वे लोग भाग निकले। 3 रमना थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।इंस्पेक्टर रमोद कुमार व थाना प्रभारी कलीम खान की अगुआई में टीम ने छापेमारी किया। छापामारी में इंडिका के साथ बाढ़ बिहार निवासी रवि कुमार पासवान,विशुनपुरा थाना के पतगड़ा निवासी राहुल कुमार व उपेंद्र कुमार पासवान तथा छत्तीसगढ़ निवासी कन्हैया कुमार नेताम सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए। जब कि तलाशी के दौरान 50-50 ली0 के चार गैलन,40 ली0 डीजल,रवि कुमार पासवान के पास से लोडेड देशी कट्टा तथा उपेंद्र पासवान के पास से एक कारतूस बरामद किया गया, जबकि योगेंद्र पासवान मौके से फरार हो गया। श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोग छत्तीसगढ़ रायपुर में होटल में काम करते थे वहां भी होटल में खड़ी गाडियो से तेल निकाल कर बेचते थे। इसी बीच योगेंद्र पासवान के पिता का देहांत हो जाने के कारण सभी अपने घर आ गए और तबसे एनएच 75 पर डीजल चुराने का काम करने लगे। प्रत्येक दिन करीब 300-400 ली0 डीजल चुराते थे और उसे बेच देते थे। उन लोगो की निशान देही पर विशुनपुरा निवासी रामजी प्रसाद के यहां छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।रामजी प्रसाद के यहां से 50 ली0 डीजल भी बरामद किया गया। जब कि रवि कुमार पासवान तथा उपेंद्र पासवान के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।
- VIA
- Admin

-
19 Apr, 2025 40
-
19 Apr, 2025 156
-
19 Apr, 2025 227
-
19 Apr, 2025 67
-
18 Apr, 2025 138
-
17 Apr, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5534
-
26 Jun, 2019 5362
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4977
-
25 Jun, 2019 4629
-
23 Jun, 2019 4268
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

JHARKHAND

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

JHARKHAND

LATEHAR

COUNTRY

PALAMU
