ads
19 Aug, 2019
36 लाख से हुआ था जीर्णोद्धार, तेज बरसात में टूटा भूमसोहरी बांध
admin Admin

डंडई: प्रखंड के लवाही में बना भूमसोहरी बांध सोमवार को हुई जोरदार बारिश के कारण टूट गया। बांध का जीर्णोद्धार कार्य लघु सिचाई विभाग द्वारा   इस वर्ष जून माह में लगभग 36 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। लेकिन दो माह बाद ही बांध के टूट जाने से कार्य की गुणवत्ता पर सामने आ गई। साफ है कि गुणवत्ता का ध्यान काम के दौरान नहीं रखा गया। जिसके कारण बांध टूट गया। बांध टूट जाने से इस क्षेत्र के किसानों में निराशा का माहौल है। बांध टूटने की खबर पूरे इलाके में फैल गई। इसके बाद बांध पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसानों ने बताया कि हम सभी के सपनों पर इस वर्ष भी पानी फिर गया। बांध के जीर्णोद्धार के बाद सोच रहे थे कि इस वर्ष फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। किसान अयोध्या विश्वकर्मा, भरदुल बैठा, बूटन साह, जटू विश्वकर्मा, मलक पासवान, गुप्ता राम, उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य  किसानों ने बताया कि पूर्व जल संसाधन मंत्री रामचंद्र केसरी के कार्यकाल से लेकर आज तक इस बांध का कई बार जीर्णोद्धार कराया गया। लेकिन एक बार भी डैम का पानी खेतों तक नहीं पहुंच सका। इस वर्ष अभी ही बरसात हुई है और पानी जमा होते ही बांध टूट गया। किसानों ने बताया कि जब-जब इस बांध का जीर्णोद्धार होता है तबतब बरसात का अंत होते-होते बांध टूट जाता है। जीर्णोद्धार कार्य पर अभी तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इधर, डंडई प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य में विभागीय लापरवाही तथा संवेदक की मनमानी के कारण कारण बांध टूटा है। इसकी उच्चस्तीय जांच करा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US