ads
14 Aug, 2019
जेजेएमपी का एरिया कमांडर राजेश परहीया गिरफ्तार, गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
admin Admin

जेजेएमपी का एरिया कमांडर राजेश परहीया गिरफ्तार, गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

14/08/2019

 

गढ़वा: जिले के भंडरिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब एसपी शिवानी तिवारी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर राजेश परहीया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. गौरतलब है कि गढ़वा एसपी क को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का एरिया कमाण्डर कुरुन गांव में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार एसपी ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की तो उक्त नक्सली को गांव के ही एक घर से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सली राजेश परहीया पूर्व में लातेहार थाना कांड में 3 वर्ष सजा काट चुका है,रामगढ़ थाने के तीन कांड में नामजत अभियुक्त है भंडरिया थाना क्षेत्र के कुरून में हुए बीड़ी पत्ता लेने गये दो ट्रक को जलाने में भी शामिल होने की बात स्वीकार किया है. पुलिस ने इसके पास से जेजेएमपी नक्सली संगठन का लेटर पैड व पर्चा बरामद हुआ है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US