ads
02 May, 2025
पलामू में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने नक्सली सामग्री बरामद की
admin Admin

नक्सल प्रभावित पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सुदूरवर्ती सिंजो महुअरी के जंगलों में हुई जिसमें दोनों ओर से लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर शशिकांत अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश कुमार के नेतृत्व में मनातू, तरहसी और पांकी थानों की संयुक्त टीम द्वारा जंगल में छापेमारी की गई।

जैसे ही पुलिस टीम जंगल में पहुंची उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की ओर से आत्मसमर्पण के लिए कहने के बावजूद उग्रवादियों ने जवाब में गोलियां चलायीं। पुलिस की जबाबी कार्रवाई से घबराकर उग्रवादी जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले।

तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार के अनुसार मुठभेड़ सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक चली। मुठभेड़ के बाद जब इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया तो मौके से उग्रवादियों के दैनिक उपयोग की सामग्री, मेडिकल किट, प्लास्टिक की चटाइयां, कंबल, पानी की जरकिन और गोलियों के खोखे बरामद किए गए।

घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर है जहां पहुंचना बेहद कठिन था। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई जो कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार लगातार चलाया जा रहा है।

इस कार्रवाई में शशिकांत के अलावा उसके सहयोगी नगीना, गौतम, मुखदेव सहित कई अन्य उग्रवादी शामिल थे। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस द्वारा उनके ठिकाने पर की गई यह कार्रवाई उनके मंसूबों पर पानी फेरने में सफल रही।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US