ads
28 Apr, 2025
युवा कलाकार नवल कुमार सोनी को पलामू कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि, कला जगत में शोक की लहर
admin Admin

पलामू कला जगत ने एक होनहार, प्रतिभाशाली और मिलनसार कलाकार को हमेशा के लिए खो दिया। शहर के प्रतिष्ठित कलाकार नवल कुमार सोनी का एक रेल हादसे में असमय निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। नवल की असामयिक मृत्यु ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे कला समुदाय को गहरे दुःख में डाल दिया है।

रविवार को पलामू के रेडमा स्थित सुर संगम कला केंद्र में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के तमाम कलाकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कलाकारों ने इस दुख की घड़ी में नवल के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता प्रकट की।

नवल कुमार सोनी जो आबादगंज के निवासी थे एक बहुआयामी कलाकार थे। वे एक शानदार गायक होने के साथ-साथ कैसियो और पैड प्लेयर के रूप में भी जाने जाते थे। स्वतंत्र और एकल गायन में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी। नवल न केवल अपनी कला के लिए पहचाने जाते थे बल्कि उनके मिलनसार, हंसमुख और सौम्य स्वभाव ने उन्हें हर दिल अज़ीज़ बना दिया था।

श्रद्धांजलि सभा में सुर संगम कला केंद्र के संचालक राम-श्याम बंधु, मासूम आर्ट ग्रुप के सचिव सैकत चटर्जी, अविनाश तिवारी, गुलशन मिश्रा, अदनान काशिफ, गायक पंकज निराला, संजीत प्रजापति, अमर कुमार भांजा, संजीव सिंह, भूमिका फिल्म के कमल रंजीत, सुधा गुप्ता, बबलू चावला, अनिल चौधरी, अजीत कुमार चौधरी, भूपेश शर्मा, उपेंद्र जी, रामजस जी, नसीम जी, गजेंद्र जी, पलामू इप्टा के रवि कुमार, सुमित वर्मन, नृत्य प्रशिक्षक सुजीत कुमार, गीतकार योगेंद्र मेहता, आकर्ष प्रताप सहित कई जाने-माने कलाकार उपस्थित रहे।

सभी ने एक स्वर में कहा कि नवल कुमार सोनी का जाना पलामू के कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने न केवल कला को जिया, बल्कि उससे समाज को जोड़ने का काम भी किया। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

उनके पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों का परिवार है जिनके लिए यह समय अत्यंत कठिन है। कला जगत ने यह संकल्प लिया कि वे इस दुख की घड़ी में नवल के परिवार के साथ हर संभव सहयोग करेंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US