ads
30 Mar, 2025
छतरपुर प्रखंड इकाई के द्वारा विहंगम योग संत समाज ने निकाली भव्य स्वर्वेद शोभा यात्रा
admin Admin

छतरपुर:- भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के छतरपुर प्रखंड इकाई  के तत्वावधान में स्वर्वेद शोभा यात्रा छतरपुर के जपला रोड स्थित परी मैरेज हॉल से रविवार को निकाली गई। शोभा यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा में सद्गुरु का जयघोष गूंजता रहा।सभी लोग परी मैरेज हॉल के पास एकत्रित हुए और सद्गुरु की पूजा करने के बाद शोभा यात्रा में आगे बढ़े। भजन, कीर्तन व जयकारा के साथ जपला रोड स्थित परी मैरेज हॉल के सामने से गौलक्ष्मी शिव मन्दिर होते हुए नाग बाबा गौलक्ष्मी पहुंची। यहां कुछ देर रुक कर सद्गुरु का उद्घोष किया गया। यहां से मेन रोड होते हुए ब्लॉक गेट तक जाकर पुनः परी मैरिज हॉल के पास आकर पहुंचे। पहुँचने के तत्पश्चात् वहां  सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसमें आरती, वंदना, शांति पाठ के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। जिला परामर्शक गिरजा प्रसाद सिंह, जिला संयोजक बनारसी प्रसाद यादव ने कहा कि विहंगम योग ऋषि विद्या ज्ञान का वह श्रोत है जिसके ज्ञानार्जन के बाद  संसारिक ज्ञान से लेकर अध्यात्मिक ज्ञान से वास्तव में मनुष्य एक मानव की भूमिका में आ जाता है। स्वर्वेद महाग्रंथ की विशेषता है कि इसके वाचन, अनुशीलन मात्र से व्यक्ति संसार से विमुख होकर अंदर की यात्रा का अनुभव सहज ही प्राप्त करता है। श्रद्धालुओं ने अद्वितीय आध्यात्मिक सदग्रंथ स्वर्वेद की झांकी को लेकर पूरे बाजार में भ्रमण किया। शोभायात्रा के दौरान संत समाज के लोगों द्वारा स्वर्वेद व विहंगम योग के सिद्धांत के बारे में भी छतरपुर वासियों को जानकारी दी।यहां मुख्य रूप से समाजसेवी अरविंद गुप्ता उर्फ चुनमुन ने कहा कि विहंगम योग ऋषि विद्या ज्ञान का वह श्रोत है। जिसके ज्ञानार्जन के बाद संसारी पूजा पाठ की आवश्यकता तो नहीं रहती है। लेकिन वास्तव में मनुष्य एक मानव की भूमिका में आ जाता है। इससे विमुख होकर अंदर की यात्रा का अनुभव सहज ही प्राप्त करता है मौके पर उपस्थित झाारखंड राज्य के युवा उपाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, राज्य के स्वर्वेद प्रभारी अजय कुमार यादव,जिला सह संयोजक महेंद्र यादव,प्रचारक डॉ रामरेश यादव,  जिला स्वर्वेद प्रभारी कुबेर प्रसाद गुप्ता, जिला उपदेष्टा बृजमला देवी,महिला प्रभारी कुसुम देवी,प्रखण्ड प्रभारी सत्यनारायण प्रसाद, प्रखण्ड युवा प्रभारी मुना कुमार यादव, युवा समाज कल्याण प्रभारी सह मीडिया प्रभारी मनोहर यादव,वित्त प्रभारी सुजीत कुमार, डॉ बचन यादव, काशी प्रसाद,बालदेव यादव, लवकुश  यादव, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, राजू सिंह, पवन गुप्ता, दिनेश यादव, सत्येंद्र यादव,महेश यादव, रमेश सिंह, इंदल यादव, प्रेम गुप्ता, रेखा ,मीना ,नितु,सहित सैकड़ो गुरु भाई बहन आदि मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US