ads
29 Mar, 2025
गुरुकुल विद्या निकेतन में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
admin Admin

मेदिनीनगर:– चैनपुर स्थित गुरुकुल विद्या निकेतन में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सिकंदर आजम, प्रधानाचार्य श्रीमती जयंती सहाय, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक अविनाश कुमार वर्मा एवं जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

 

विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। कक्षा 2 के मनदीप कुमार ने 96.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा 6 की खुशी कुमारी ने 95.75 प्रतिशत और कक्षा 7 की प्रीति कुमारी ने 91.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।

 

विद्यालय के प्रबंध निदेशक सिकंदर आजम ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हम अपने छात्रों के उच्च प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। यह उनकी मेहनत और लगन का फल है कि हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहा है।"

 

प्रधानाचार्य श्रीमती जयंती सहाय ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "हम उन्हें आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उनका यह परिश्रम उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।" उन्होंने यह भी घोषणा की कि विद्यालय में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 2 अप्रैल से की जाएगी।

 

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US