ads
18 Dec, 2024
एसडीपीओ के समक्ष पीड़ितों ने रखी अपनी बातें, सभी को मिला जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन
admin Admin

बरवाडीह:-बरवाडीह थाना परिसर में मंगलवार को लातेहार पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमे मुख्य रूप से तीन थाना मनिका बरवाडीह छिपादोहर शामिल रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ भरत राम जिला परिषद सदस्य सन्तोषी शेखर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीपीओ भरत राम अंचलाधिकारी मनोज कुमार,बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार मनिका थाना प्रभारी, छिपादोहर थाना प्रभारी,धीरज कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व अन्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर किया।इसके बाद एसडीपीओ भरत राम के द्वारा चलाये जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सम्बन्ध में लोगों को विस्तृत से जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र शहर,व अन्य थाना क्षेत्रों से अपनी समस्या को लेकर पहुंचे पीड़ितों ने अपनी-अपनी बातों को रखा और समस्या के समाधान कराने को लेकर पुलिस-प्रसाशन से पहल करने की अपील की।इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन से सम्बन्धित मामले सामने आये, जबकि बरवाडीह थाना से 25 छिपादोहर थाना से14 मनिका थाना से 7 कुल 46 मामले आए।जिसमे बरवाडीह से 08 छिपादोहर से 03 मनिका से 02 का निष्पादन किया गया कुल 13 निष्पादित किए गए। अन्य सभी मामले पर एसडीपीओ ने गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। वंही उन्होंने सख्त निर्देश दिया की जो भी लोग अपनी समस्या लेकर थाने पहुंचते है उनकी बातों को गंभीरता से सुने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US