ads
05 Nov, 2024
भगवान सूर्य की कृपा से शहर में छठ पूजा उत्सव का आयोजन:– अरुणा शंकर
admin Admin

मेदिनीनगर: हर साल की तरह इस वर्ष भी मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर के सौजन्य से छठ पूजा के पावन पर्व पर शहर के छठ व्रतियों को आवश्यक पूजा सामग्री का वितरण किया गया। पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में कोयल रिवर फ्रंट के गंगा आरती मंच पर हजारों छठ व्रतियों को सूप, नारियल, आम की लकड़ी, गुड़ और अन्य पूजन सामग्री प्रदान की गई। इससे पहले, प्रथम महापौर ने चैनपुर के महान क्लब द्वारा आयोजित पूजा सामग्री वितरण कार्यक्रम में भी सम्मिलित होकर व्रतियों से आशीर्वाद लिया।

 

महापौर अरुणा शंकर ने कहा, "मैं भगवान सूर्य से प्रार्थना करती हूं कि हमारे परिवार और मेदिनीनगर की जनता पर सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। छठ महापर्व के अवसर पर भगवान भास्कर की कृपा से हमारा शहर और अधिक उन्नति करे।" उन्होंने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्यों को सराहा और नगर निगम कर्मचारियों तथा समाजसेवियों के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्होंने घाटों और रास्तों की सफाई में योगदान दिया है।

 

लायंस क्लब ने अमानत घाट में सेवा कार्य की व्यवस्था की है, जबकि चेंबर ने कोयल रिवर फ्रंट पर गंगा आरती और अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया है। महापौर ने सभी को आगामी राज्य चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान भी किया, ताकि राज्य में एक स्थाई और स्वच्छ सरकार का गठन हो सके। विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि वे मतदान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने परिवार के बुजुर्गों को भी मतदान में सहयोग दें।

 

इस अवसर पर चेंबर के सदस्य श्री कृष्ण अग्रवाल, रीजनल वाइस प्रेसिडेंट श्री रिंकू दुबे, प्रेम जैसवाल, श्रीमती अहिल्या गुप्ता, श्वेता, स्वाति, आलोक माथुर, रितेश कुमार, नीरज जी, और कई अन्य समाजसेवी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया और शहर में छठ महापर्व का उल्लासमय वातावरण स्थापित किया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US