ads
05 Nov, 2024
निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी का तूफानी दौरा, जनता से मिला अपार समर्थन
admin Admin

डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड के कई गांवों में निर्दलीय प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह नामधारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने नावाडीह, बरवाही, माधोखाड़, काचन, सरहुआ, उलडंडा, बाघी, रामगढ़, ठेकही टोला, और चोरहट सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। दौरे के दौरान जनता से मिल रहे अपार स्नेह और समर्थन से दिलीप जी काफी भावुक हो गए। उनके समर्थकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जिससे ग्रामीणों में भी जोश देखा गया।

 

दिलीप सिंह नामधारी ने अपने संबोधन में क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिना पैसे के किसी भी सरकारी विभाग में कोई काम नहीं हो पा रहा है। सरकारी सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 15 वर्षों से जिन नेताओं ने विधायक पद पर रहते हुए जनता को ठगा है, वे केवल अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति में लगे रहे हैं।

 

उन्होंने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की स्थिति का जिक्र करते हुए जनता से सवाल किया कि जो पैसा विधायक कोटे से आया, वह आखिर कहां गया? उन्होंने वर्तमान विधायक से इन सवालों का जवाब देने की मांग की।

 

ग्रामीणों से अपने समर्थन की अपील करते हुए दिलीप जी ने कहा कि इस बार बदलाव लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर वे निर्वाचित होते हैं, तो भ्रष्टाचार का अंत करने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से 13 नवम्बर 2024 को क्रमांक संख्या 15 पर सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाकर अपना समर्थन देने का आग्रह किया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US