06 Sep, 2024
नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के हरतुआ पंचायत में आवास योजना में धांधली का आरोप
admin Admin

नीलांबर पितांबरपुर: – हरतुआ पंचायत के झरकटिया गांव में रहने वाली कई महिलाओं ने अबुआ आवास योजना में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है। कविता देवी, पति विपिन पासवान, और बबीता देवी, पति मटेरन मांझी, समेत अन्य महिलाओं ने उपविकास आयुक्त से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने जर्जर अवस्था में अपने घरों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए आवास की मांग की।

 

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें लाभ नहीं मिला, जबकि उनके नाम सूची में दर्ज हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताएं हो रही हैं और जरूरतमंदों को नजरअंदाज किया जा रहा है। 

 

कविता देवी ने कहा, "हमारे घर की हालत बहुत खराब है। बारिश में छत टपकती है और दीवारें भी गिर चुकी हैं। कई बार पंचायत में शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हमने उपविकास आयुक्त से मदद की गुहार लगाई है।"

 

बबीता देवी ने भी अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि उनके परिवार के पास पक्का घर नहीं है, और कई सालों से आवास की उम्मीद कर रहे हैं। "हर साल हम आशा करते हैं कि हमें आवास मिलेगा, लेकिन हर बार वादे झूठे साबित होते हैं," 

 

इन महिलाओं के साथ कई अन्य ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आवास योजना के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता की कमी है, और जिम्मेवार लोग सिर्फ अपने परिचितों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। 

 

उपविकास आयुक्त ने महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया है और उचित जांच का आश्वासन दिया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी आवाज अब सुनी जाएगी और उन्हें जल्द ही पक्का मकान मिलेगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US