12 Mar, 2020
गढ़वा में दर्जनों बच्चे अचानक हुए बीमार
admin Admin

गढ़वा  : ऐसे तो झारखंड में कोरोना वायरस के एक भी मरीज जांच में पॉजिटिव नहीं पाए गए लेकिन लोग लगातार बीमार हो रहे हैं। बदलते मौसम ने ओलावृष्टि के बाद बिमारियों को जन्म दे रहे हैं, जिसका भय तो पहले सता रहा था। मगर अब उसके लक्षण भी दिखाई पड़ने लगे है, ये हालात तब बने जब तकरीबन दो सप्ताह से कमोबेश हल्की फूल्की बारिश ने ठंड बढ़ाए रखा है। यही कारण है कि मौसम का बदलता रंग गढ़वा के केतार प्रखंड मुख्यालय में उस वक्त हाय तौबा मचा गया। जब मध्य विद्यालय में पहुंचे बच्चों में से दर्जनों बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गयी। उन्हें उल्टी दस्त होने लगा,स्कूल प्रबंधन सहित जानने वाले लोग सकते में आ गए। फौरन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को बुलाया गया, जहां स्कूल में ही उनके द्वारा बच्चों की जांच करते हुए दवा दी गयी। साथ ही अभिभावकों से बच्चों पर नजर बनाए रखने के साथ साथ एहतियात बरतने की बात कही गयी। हालांकि करीब चालीस बच्चों के बीमार होने की खबर आई मगर गनीमत रही कि सभी खतरे से बाहर हैं। इस घटना ने बिमारियों से बचाव के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों को सतर्क एवं सुरक्षित रखने के अलावे स्वास्थय विभाग को अलर्ट कर दिया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US