06 Feb, 2024
छल, कपट, षडयंत्र, दुर्भावना केंद्रीय सरकारी तंत्र को भेद कर निकले हेमंत: अभिषेक सिंह
admin Admin

मेदीनीनगर:– झामुमो नेता अभिषेक सिंह जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण और सदन में बहुमत साबित करने की बधाई दी। माननीय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने के पक्ष में सैंतालीस और विपक्ष में उन्नतीस मत पड़े। अभिषेक सिंह ने कहा "माननीय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन जी सहित पूरे महागठबंधन को बहुत बहुत बधाई। माननीय हेमन्त सोरेन जी द्वारा शुरू किए गए जन कल्याण के कार्यों को झामुमो की सरकार लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने साफ कहा है, 'हक और अधिकार देने का सिलसिला जारी रहेगा और मुझे गर्व है की मैं हेमंत टू प्वाइंट ओ हूं।' भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसी और राजभवन के सहयोग से झारखंड में राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की गई, हमारे नेता माननीय हेमन्त सोरेन जी को झूठे मुकदमे में फंसा कर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया परंतु आज महागठबंधन की एकता और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन जी की दूरदर्शिता के वजह से, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन जी ने बहुमत पास किया है। कल हम सबों ने देखा की विधानसभा में सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं की आंखे नम थीं, झारखंड का मतलब हेमंत सोरेन है। छल, कपट, षडयंत्र, दुर्भावना केंद्रीय सरकारी तंत्र को भेद कर निकले हैं हमारे नेता हेमंत सोरेन जी।झामुमो ने एक जमीनी आंदोलनकारी नेता को सम्मान दिया है। दिल्ली की कठपुतली सरकार नहीं ये झारखंड की अपनी सरकार है। झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर चम्पाई सोरेन जी की सरकार भाजपा के सभी षडयंत्रों को विफल करेगी साथ ही समाज को तोड़ने और बांटने वाले लोग संभल जाएं। आज झारखंडवासियों में केंद्र की सरकार को ले कर बहुत नाराजगी है, जनता साफ साफ देख रही है की कैसे एक लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया। आज हर एक झारखंडवासियों के मन में गुस्सा है, जो आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगा।"



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US