ads
21 Jan, 2024
ओबीसी समाज को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा:- ब्रह्मदेव प्रसाद
admin Admin

मेदिनीनगर :- पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के  द्वारा 21 जनवरी को महा सम्मेलन अभियान रथ यात्रा द्वारा पड़वा बाजार के मुरमा गांव में बैठक कर आगामी 11 फरवरी को ओबीसी एकता एवं अधिकार  के लिए महासम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा  की ओबीसी समाज को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा साथ ही व्यवसाय की सुरक्षा एवं बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराने और 50 वर्ष के बाद पेंशन देने के लिए सरकार से मांग किया गया इसके साथ ही उन्होंने ओबीसी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था व छात्रावास के लिए सरकार से मांग किया गया एवं निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए सीटों को आरक्षित कर उसमें ओबीसी महिलाओं के लिए भी आरक्षित करने की मांग किया गया। संयोजक मंडल युगल पाल द्वारा ओबीसी के लिए राजनैतिक हिस्सेदारी व ओबीसी महिलाओं के लिए राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग की गई। ओबीसी समाज का जो जमीन लूटा जा रहा है उसे सरकार जल्द वापस कराए । वहीँ मौके पर विनोद महतो द्वारा कहा गया कि ओबीसी परिवार को चुनकर निशाना बनाया जा रहा है जिसमें हम ओबीसी समाज को लगातार हत्याएं हो रही है उस  पर रोक लगाते हुए ओबीसी को सुरक्षा देने का मांग किया गया। इस नुक्कड़ सभा में कुणाल किशोर वर्मा ने कहा कि ओबीसी आयोग का पूर्ण गठन कर उसका हक अधिकार जातीय जनगणना कराकर जनसंख्या के आधार पर राजनैतिक आर्थिक व शैक्षणिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाए इस मौके पर जितेंद्र कुमार, संतोष शर्मा ,देवेंद्र कुमार, सुधीर कुमार मेहता , सुखदेव मेहता,  कुलदीप कुमार मेहता, कौशल मेहता, बालकेश महतो, दयानंद महतो , सच्चिदानंद मेहता, आलोक कुमार , मुकेश कुमार, रोहित कुमार, संतोष गुप्ता, अजीत प्रसाद,  अनूप कुमार, संदीप प्रसाद , धर्मेंद्र प्रसाद, जनक धारी मेहता, आदित्य प्रसाद, नंदकुमार प्रसाद, धनंजय प्रसाद समेत काफी लोग उपस्थित थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US