ads
20 Jan, 2024
11 कुंडिया यज्ञ हवन सह विशाल भंडारा 22 को:– पप्पू लाठ
admin Admin

मेदीनीनगर:– 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर डाल्टनगंज के हृदयस्थली जय भवानी संघ चौक के पास आर्य समाज मंदिर के बैनर तले 11 कुंडिय चतुर्वेद शतकम हवन यज्ञ सह प्रवचन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है । मुख्य कार्यक्रम संयोजक श्री अमित कुमार महाजन व पप्पू लाठ जी ने बताया की जय भवानी संघ चौक के पास होटल रिलैक्स इन के सामने दिन के 10:00 बजे से सोनीपत हरियाणा से आए पंडित महेंद्र शास्त्री, हजारीबाग से आई ब्रह्मचारिणी गुरुकुल की कन्याओं के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण स्वरूप 11 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन श्री राम भक्तों के द्वारा मिलकर किया गया है । 12:30 बजे जब अयोध्या में श्री राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा होगा इस समय पूर्णाहुति और शंखनाद के साथ यह यज्ञ संपन्न होगा। तत्पश्चात श्री प्रद्युम्न शास्त्री जी रांची एवं देश विशेष देश-विदेश से आए प्रखर विद्वानों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर नए राम युग में सभी राम भक्तों को चलने हेतु प्रवचन रूपी मार्गदर्शन किया जाएगा, इसके साथ ही एक भव्य और विशाल महा भंडारा का आयोजन किया गया है जो साथ ही साथ शुरू होगा। टेंट और माली के द्वारा आकर्षक साज सजा की गई है और दीपोत्सव की भी व्यवस्था की गई है । दीप प्रज्वलित कर दिवाली मनाई जाएगी ।इस कार्यक्रम की तैयारी में शहर के कई राम भक्त तन मन धन से अपना सहयोग कर रहे हैं पिछले 5 दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारी में विशेष रूप से श्री अमित महाजन, पप्पू लाठ,पवन खेतान, टिंकू शंघाई, विकास सिंघानिया, प्रभात उदयपुरी, दीपक, निर्मला, संदीप केजरीवाल, प्रभात अग्रवाल, मानस तुलस्यान, नीरज कामदार, ओम जी, श्री सुनील गोस्वामी, राजीव गोयल, सुबोध गोस्वामी एवं शहर के अनगिनत राम भक्त जोर-जोर से लगे हुए हैं



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US