18 Jan, 2024
सेवा का पुराना नाम है इंडियन रोटी बैंक : साहेब जी नामधारी
admin Admin

मेदीनीनगर:– इंडियन रोटी बैंक की शुरुआत जिला हरदोई उत्तर प्रदेश से की गयी थी 6 फ़रवरी 2016 मे विक्रम पांडेय के द्वारा शुरू की गई ये बैंक आज पूरे भारत मे कुल इंडियन रोटी बैंक 125 जिला और 14 राज्य मे जरूरतमंदों कि सेवा के लिए उपलब्ध है। इंडियन रोटी बैंक के संरक्षक एवं नेशनल कोर कमिटी के सदस्य सोनू नामधारी के निर्देशन में जरूरतमंद लेबर, मिस्त्री, स्वीपर के बीच पुराने कपड़े का वितरण किया गया। पलामू के सेवादार सोनू सिंह नामधारी ने बताया कि इससे पहले इंडियन रोटी बैंक ने कंबल वितरण किया था और रोटी बैंक परिवार ने अब कपड़ा वितरण कर के नये साल का पहला कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूरा किया।सोनू नामधारी ने यह भी विश्वास दिलाया कि वह ज़रूरतमंदों की सेवा लगातार करते रहेंगे। कमलेश कुमार दूबे उर्फ़ सोनी दूबे और प्रदेश कॉर्डिनेटर साहेबजी नामधारी के निगरानी मे कपड़ो का वितरण किया गया। मौके पर जिला कॉर्डिनेटर सौरभ पांडेय,दिलीप गुप्ता,परमोद कुमार सिंह,सुधीर सिंह,सुमन्त कुमार सिंह,मिथलेश सिंह,सुंदर चन्द्रवंशी संतन कुमार पाल हैदर अंसारी नारायण यादव मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US