15 Jan, 2024
पलामू के तीन युवकों की बिहार में पीटपीट कर हत्या, मामूली विवाद में 4 की मौत
admin Admin

पलामू जिला के सीमावर्ती क्षेत्र बिहार में मामूली बात पर चार लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है जबकि पलामू के तीन युवकों को वहां के उग्र ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र स्थित तेतरिया मोड पर वाहन का जाम लगा हुआ था। इस बीच एक दुकान के सामने कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार और कार में बैठे लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि नोक झोक करते-करते कार में बैठे एक युवक ने अपनी पिस्तौल निकाली और दुकानदार पर निशाना लगाकर गोली चला दी, लेकिन यह गोली दुकानदार को न लगकर बगल में बैठे एक स्थानीय ग्रामीण को लग गई । जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई । मृतक स्थानीय बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान नबीनगर क्षेत्र के ही महूली गांव निवासी रामशरण चौहान के रूप में हुई है। बुजुर्ग को गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र हो गए और कार में बैठे लोगों पर हमला कर दिया । जाम होने की वजह से कार चालक कार लेकर भाग नहीं पाया, उग्र भीड़ ने कार सवारों को इतना पिटा ,की मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक कार सवार की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई । बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे जो पलामू के हैदर नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मॉब लिंचिंग की घटना में मुजाहिद राइन ,अरमान अंसारी और चमन मंसूरी की मौत हो गई है , जबकि वकील अंसारी घायल है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान और स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस की कड़ी निगरानी लगा दी गई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US