12 Jan, 2024
पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत विभिन्न पीवीटीजी बहुल गांवों में लगाया गया शिविर, 13 जनवरी यहां लगेगा शिविर
admin Admin

पलामू:– जिले के विभिन्न अंचलो में आवास कर रहे पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु पीवीटीजी बहुल गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.इसी क्रम में शुक्रवार को पांकी के मुक्ता गांव,मनातू के उरुर,छत्तरपुर के कउल,चैनपुर के प्रसाखर,एलियास,रामगढ़ के हूटार गांव व हुसैनाबाद के महुदण्ड के परिवारों के लिये छतरपुर के काला पहाड़ में शिविर लगाया गया.हुसैनाबाद के महुदण्ड में मजबूत मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण ऑनलाइन कार्य नहीं हो पा रहा था जिसके कारण कालापहाड़ में यह शिविर लगायी गया.इन शिविरों में पीवीटीजी परिवारों का हेल्थ चेक किया गया.इस दौरान टीबी,सिकल सेल एनीमिया जांच,आयुष्मान भारत कार्ड,एनसीडी स्क्रीनिंग एवं मरीज का इलाज किया गया.इस दौरान ब्लड प्रेशर,सुगर,आदि की भी जांच की गयी.वहीं नेत्र का विशेष रूप से जांच की गयी.इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,जनधन योजना,बैंक खाता,आयुष्मान कार्ड,केसीसी कार्ड,पीएम किसान सामान्य निधि का स्टॉल लगाकर पीवीटीजी परिवारों को लाभान्वित किया गया साथ ही उन्हें फ़ूड सप्लीमेंट्स भी दिए गए. 13 जनवरी को रामगढ़ के नावाडीह पंचायत के गोरेहिसरा,सरहउआ व करमा गांव में लगेगा शिविर



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US