
पलामू :– जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार शुक्रवार को थाना प्रभारी सतबरवा व पुलिस बल के साथ सतबरवा पहुंचे यहां थाना क्षेत्र के मौजा मुरमा में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्रशर में छापेमारी की एवं क्रशर को सील करते हुए क्रशर में रखे हुए 17 सौ घनफीट बोल्डर चिप्स एव 2 सौ घनफीट डस्ट को जप्त किया.वहीं क्रशर संचालक मनिका निवासी प्रयाज्ञ यादव एवं क्रशर संचालन में अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी.
क्या है मामला
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सतबरवा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से क्रशर का संचालन किये जाने के संबंध में लगातार सूचनाएँ मिल रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गयी.दरअसल,डीएमओ व थाना प्रभारी छापेमारी हेतु जब मुरमा मौजा पहुंचे तो अवैध क्रशर का संचालन होते पाया.
ईट भट्टों का भी किया निरीक्षण,नियम के तहत कार्य करने की कही बात
अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर सतबरवा पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने थाना क्षेत्र में संचालित ईट भट्टा का भी निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में डीएमओ ने लेस्लीगंज निवासी राजन सिंह द्वारा संचालित एआरबी ईट भट्टा व लातेहार निवासी प्रकाश कुमार साहू द्वारा संचालित पीकेएस ईट भट्टा का भी निरीक्षण किया गया.
अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर रखे पैनी नजर:शशि रंजन उपायुक्त, पलामू
अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन नहीं हो सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें.उन्होंने खनन से जुड़े अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया है.
बख्सें नहीं जायेंगे अवैध कारोबारी:आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी,पलामू
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सक्रीय है.जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्त्यिों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।
- VIA
- Admin

-
01 May, 2025 126
-
01 May, 2025 871
-
30 Apr, 2025 162
-
30 Apr, 2025 38
-
30 Apr, 2025 311
-
29 Apr, 2025 492
-
24 Jun, 2019 5587
-
26 Jun, 2019 5416
-
25 Nov, 2019 5286
-
22 Jun, 2019 5036
-
25 Jun, 2019 4673
-
23 Jun, 2019 4317
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

GARHWA

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND
