ads
05 Jan, 2024
तीसीबार ने महुगावा को 6 विकेट से हराकर जीता मैच
admin Admin

महुगावा के खिलाफ खेले गए मैच में तिसीबार टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। यह जीत उनकी सफलता का एक और चमकता हुआ पृष्ठ बनाती है। मैच में महुगावा के खिलाफ उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए तीसीबार टीम ने शानदार तरीके से 6 विकेट से जीत हासिल की। इस विजय के साथ उन्होंने अपनी टीम को मजबूती से नेतृत्व करते हुए उच्च स्कोर प्राप्त किया। बिश्रामपुर माझीआव विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड पाण्डु के ग्राम कुटमू मे बाबा साहब क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया था। इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि बसपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने विजेता एवं उप विजेता को ट्रॉफी देखकर सम्मानित किये। मौके पर कमिटी अध्यक्ष राजकुमार रवि, उपाध्यक्ष अखिलेश रवि, सचिव आशीष यादव समेत क्रिकेट कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US