ads
26 Dec, 2023
सुतत्व ऋजु ने बनाया साइकलिंग का नेशनल रिकॉर्ड
admin Admin

 बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवधर में अपनी साइकल से पहुँच कर सुतत्व ऋजु ने 2000 किलोमीटर के विशाल लक्ष्य को पूरा कर गंगोत्री से लाए गंगा जल को देवघर शिव मंदिर में चढ़ा कर पूरे विश्व को प्रेम और शांति का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में सबसे लंबी साइकल यात्रा करने का नेशनल रिकॉर्ड स्थापित कर युवा पीढ़ी को एक अनोखी मिशाल दी है।

राँची के ए. एस. टी.वी.एस.(+2) जिला स्कूल की कक्षा सात में पढ़ने वाले पलामू के मूल निवासी सुतत्व ऋजु ने अपनी यह यात्रा दिनांक 12-12-2023 को गंगोत्री धाम उत्तराखंड से शुरू की, इस यात्रा में उनके साथ औरंगाबाद, बिहार के इंटरनेशनल साइकलिस्ट राकेश कुमार पवन, पुर्णिया बिहार के विजय कुमार एवं श्री राम भगवान जी ने साथ-साथ साइकल चलाया जिनके हौसले और मार्गदर्शन में सुतत्व ऋजु ने बर्फ बारी से भरे हिमालय घाटी, पहाड़, जंगल और नेशनल हाइवे पर संतुलन के साथ अपनी साइकल को चलाकर 2000 किलोमीटर जैसे विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया।

 

इस विश्व शांति संदेश यात्रा टीम की संपूर्ण यात्रा कुछ इस प्रकार रही :- गंगोत्री से उत्तरकाशी (115 किलोमीटर) उत्तरकाशी से चम्बा (120 किलोमीटर) चम्बा से हरिद्वार (110 किलोमीटर) हरिद्वार से मुरादाबाद (180 किलोमीटर) मुरादाबाद से शाहजहाँपुर (185 किलोमीटर.) शाहजहाँपुर से लखनऊ (155 किलोमीटर), लखनऊ से अयोध्या(130 किलोमीटर) अयोध्या से कुशीनगर (200 किलोमीटर) कुशीनगर से मुजफ्फरपुर (230 किलोमीटर) मुजफ्फरपुर से सीमराई (180 किलोमीटर) सीमराई से पुर्णिया (135 किलोमीटर),पुर्णिया से बाँका (150 किलोमीटर) बाँका से देवघर (70 किलोमीटर) एवं देवघर से बासुकीनाथ (40 किलोमीटर). इसप्रकार कुल 2000 किलोमीटर को यात्रा 2 दिन के मध्य विश्राम के साथ कुल 15 दिन में पूरी की गयी। इस पूरी यात्रा में सुतत्व के पिता सौमित्रो बोराल व टीम के अन्य दो सदस्य वाहन द्वारा आवश्यक सामग्री को साथ लेकर साथ-साथ चले।

 

सुतत्व ऋजु एवं पूरे टीम की इस बड़ी उपलब्धी पर ऋजु के साइकलिंग कोच राम कुमार भट्ट व प्रथम कुमार, झारखंड साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र पाठक,कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह,पुर्णिया साइकलिंग टीम, राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के नवीन तिवारी,पल्लू भाई एवं परिवार के सभी सदस्यों,मित्रजनों तथा राँची व पलामुवासियों ने ढेर सारी बधाईयाँ दी है...



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US