
मेदीनीनगर:– प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने PWD रोड डिविजन को एक पत्र लिखकर कहा की शहर के कई अहम रोड जो PWD के अधीन है उसको ना तो आपका विभाग बना रहा है ना निगम को बनाने की अनुमति दे रहा जिससे कई सारी असुविधाएं हो रही है l प्रथम महापौर ने कहा मेरे कार्यकाल में ही मैं रेडमा चौक से डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक ,पुलिस स्टेडियम ,बीसफुटा पुल होते हुए रेडमा चौक तक जो शहर का VIP एवं व्यस्ततम रोड है बोर्ड द्वारा शहरी रिंग रोड घोषित करते हुए चौड़ीकरण का एस्टीमेट बनवाई थी पैसा भी उपलब्ध था दूसरा चैनपुर थाना से लेकर निगम बॉर्डर तक रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार कराई थी जिसे PWD रोड डिविजन द्वारा दोनों मार्ग को यह कहते हुए रोक दिया गया कि यह मार्ग हमारा है इसे मैं बनाऊंगा और 1 वर्ष बीतने के बाद भी ना अब तक PWD डिविजन द्वारा इन रोडो को बनाया जा रहा है ना ही निगम को बनाने की स्वीकृति दे रहा जो दुखद है l मेयर ने एक बार फिर PWD रोड डिविजन एवं उपायुक्त पलामू से अनुरोध किया है की दोनों मार्ग अहम है और शहर का लाइफ लाइन है तो दूसरा उभरता शहर चैनपुर शाहपुर का लाइफ लाइन है इन दोनों मार्गों को यथाशीघ्र बनाया जाना चाहिए l प्रथम महापौर ने कहा की चैनपुर थाना से लेकर नेउरा तक रोड इतना खराब हो चुका है की वहां गाड़ी तो दूर मोटरसाइकिल से चलना भी मुश्किल हो रहा और दूसरा रेडमा चौक से डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक तक जो महात्मा गांधी मार्ग है कम से कम इतनी दूरी का भी चौड़ीकरण करना अति आवश्यक है अगर इन दोनों मार्ग पर प्रशासन ध्यान नहीं देगी तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना को हो सकती है l महापौर ने कहा महात्मा गांधी मार्ग में रोड के बीचो-बीच एक ताड़ का पेड़ है जो हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा जिसकी जानकारी प्रशासन को भी है l प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने कहा प्रशासन अगर इस पर जल्द निर्णय नहीं लेगा तो मैं जल्द चैनपुर शाहपुर के भाइयों के साथ रोड पर खुद धरने पर बैठूंगी l
- VIA
- Admin

-
19 Apr, 2025 69
-
19 Apr, 2025 230
-
19 Apr, 2025 318
-
19 Apr, 2025 85
-
18 Apr, 2025 157
-
17 Apr, 2025 97
-
24 Jun, 2019 5540
-
26 Jun, 2019 5365
-
25 Nov, 2019 5240
-
22 Jun, 2019 4982
-
25 Jun, 2019 4632
-
23 Jun, 2019 4271
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

JHARKHAND

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

COUNTRY

PALAMU
