
रिपोर्ट :– अभय मांझी
मनिका: भारतीय स्टेट बैंक मनिका मे कार्यरत फील्ड मैनेजर रौनक शुक्ला द्वारा मनिका मे एक नाबालिग आदिवासी छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने का मामला प्रकाश मे आया है । उक्त छात्र मनिका प्लस टू विद्यालय मे बारहवी कक्षा का छात्र बताया जाता है ।मामला प्रकाश मे आने के बाद सोमवार दिन को एसबीआई बैंक से आरोपी फील्ड मैनेजर को मनिका पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। मनिका थाना मे पीड़ित छात्र ने बताया की दो दिन पूर्व जब वह मनिका एसबीआई बैंक मे अपना खाता का केवाईसी कराने गया था तो फील्ड मैनेजर ने उसे मनिका बाजार स्थित अपने आवास पर यह कह कर ले गया की केवाईसी का काम उसका कर देगा, अपने आवास मे ले जाकर फील्ड मैनेजर ने दरवाजे की कुण्डी लगाकर उसे पंखा का स्वीच ऑन करने को कहा इसके बाद फील्ड मैनेजर ने अपना कपड़ा उतार कर अपने निजी अंग को उसके हाथो से पकड़ा दिया डर के कारण छात्र ने उसके निजी अंगो को पकड़ना पड़ा , इतने पर भी हवसी मैनेजर नही रूका उक्त छात्र को भी कपड़े उतारने को कहने लगा ।छात्र ने फील्ड मैनेजर आगे काफी गिड़गिड़ाने लगा तब जा कर मैनेजर ने उसे वहां से जाने दिया ।घर से बाहर फील्ड मैनेजर द्वारा उसे समोसा खिलाकर मामले को किसी से नही कहने की बात कह थी , लेकिन बाद मे उक्त छात्र ने सारी बात अपने दोस्तो के साथ साथ अपने घरवालो को बता दिया ।इधर इस मामले की जानकारी होते ही लोगो ने सोमवार को बैंक मे खुब हो हल्ला मचाया ।इधर बैंक मे हो रहे हो हल्ला की सुचना पर मनिका पुलिस बैंक पहुंची जहां पर मनिका पुलिस को फील्ड मैनेजर की करतूत के संबंध मे जानकारी मिली।बैंक मे मौजूद फील्ड मैनेजर को मनिका पुलिस ने अपने हिरासत मे लिया । मनिका पुलिस आरोपी फील्ड मैनेजर से मामले के संबंध मे पूछताछ कर रही है ।वही मामले को लेकर मनिका पुलिस को पीड़ित छात्र के परिजनो के द्वारा कोई लिखित आवेदन मनिका थाना को नही दिया गया है ।हालांकि मनिका पुलिस पीड़ित छात्र से भी मामले के संबंध मे जानकारी ले रही है ।इधर इस मामले मे मनिका एसबीआई के बैंक मैनेजर ने पत्रकारो से कुछ भी बोलने से इंकार करते हूए कहा की इस मामले मे मै कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नही हूं।हमारे द्वारा मामले की सुचना बैंक के वरीय अधिकारियो को दे दिया गया है ।इधर मनिका मे एसबीआई के फील्ड मैनेजर की करतूत चर्चा का विषय बना हुआ है ।
- VIA
- Admin

-
18 Apr, 2025 114
-
17 Apr, 2025 90
-
17 Apr, 2025 107
-
16 Apr, 2025 178
-
14 Apr, 2025 128
-
13 Apr, 2025 259
-
24 Jun, 2019 5533
-
26 Jun, 2019 5362
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4975
-
25 Jun, 2019 4628
-
23 Jun, 2019 4267
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU
