ads
07 Sep, 2023
पचपेड़ी के राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई
admin Admin

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय के पंचफेडी चौक में स्थित राधा कृष्ण मंदिर  में  कृष्णा जन्माष्टमी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई । मंदिर के पुजारी अखिलेश वैद्य और श्याम भारती के द्वारा पूजा संपन्न कराई गई । जहां श्रद्धालुओं में खासा उत्साह और उमंग देखा गया | पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की ताँता लगी रही | स्थानीय कलाकार के द्वारा भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया । कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम अमर पूजा समिति की ओर से संपन्न कराई गई | मौके पर श्याम प्रकाश , विकास गुप्ता , मुकेश कुमार , ईश्वरी प्रसाद ,अखिलेश गिरी ,जितेंद्र यादव ,फुलदेव सिंह ,अमर पूजा समिति के सदस्यगण सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष शामिल थे ।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US