ads
07 Sep, 2023
डांस सुपर मॉम्स - 6 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 15 सितंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म
admin Admin

मेदिनीनगर :– पिछले पांच सालो की  दमदार सफलता के बाद टैलेंट शो ने लॉन्च किया सीजन 6 और सीजन 7। पलामू का चर्चित मॉल - महेंद्र आर्केड में लॉन्च किया गया दोनो सीजन के अलग अलग रजिस्ट्रेशन फॉर्म। मौके पर महेंद्र आर्केड के सी. ई. ओ श्री सोनू सिंह नामधारी ने फॉर्म को लॉन्च करते हुवे कहा कि मैं टैलेंट शो के फाउंडेशन पीरियड से जुड़ा हुआ हूं और ये शो बहोत ही निस्पक्छता के साथ कार्यक्रम को कराते आया है और इनके प्रत्येक सीजन में अलग अलग वेरिएंट की कंपटीशन आयोजित कराते आया है जो काबिलेतारिफ है। इस बडिंग आर्टिस्ट प्लेटफार्म में जब मैं यहां के प्रतिभागियों को अपना हुनर प्रेजेंट करते देखता हूं तो मुझे विश्वास ही नहीं होता की मैं अपने शहर का टैलेंट शो देख रहा हूं। श्री नामधारी ने ये भी कहा की आज टैलेंट शो की सीजन 6 और 7 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म, टैलेंट शो के पदाधिकारियों के साथ लॉन्च करने में काफी खुशी हो रही है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा है कि इस रियलिटी शो को नियमित रखने की आवश्यकता है जिससे यहां के सभी बर्डिंग आर्टिस्ट को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके। 

फॉर्म लॉन्चिंग प्रोग्राम में उपस्थित मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि टैलेंट शो इस बार पिछले पांच सीजन के मुकाबले थोड़ा अलग देखने को मिलेगा। टैलेंट शो की दो अलग अलग सीजन लॉन्च किया गया है जिसमे 6 की वेरिएंट में डांस सुपर मॉम व पोएट्री व स्टोरी टेलिंग की कंपटीशन रखी गई गई है। जिसमे आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। सीजन 6 की दोनो कंपटीशन के लिए आयु सीमा 19 साल से लेकर 45 साल के प्रतिभागी भाग ले सकते है। सीजन 6 में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर  रखी गई है।डांस सुपर मॉम व पोएट्री या स्टोरी टेलिंग कंपटीशंस के लिए रजिस्ट्रेशन फी मात्र 200 रुपए रखी गई है।
उसी तरह टैलेंट शो की सीजन 7 के लिए डूवेट डांस कॉम्पिटिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फी मात्र 500 रुपए रखे गए है जबकि मेंहदी की कंपटीशन के लिए रजिस्ट्रेशन फी मात्र 200 रुपए रखी गई है, दोनो कॉम्पिटिशन के लिए आयु सीमा 15 से लेकर 45 साल है। सीजन 7 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की अंतिम तिथि 25 सितंबर रखी गई है। प्रतिभागी उमा फोटो स्टेट (रेडमा), उमा कलर लैब (महेंद्र आर्केड), आर्यन मेडिकेसी (बैरिया चौक), पुस्तक महल (थाना रोड), सुर संगम कला केंद्र (रेड़मा), देवरानी संगीत महाविद्यालय (रांची रोड) से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर भर सकते है और उसे भरने के बाद वापस हमारे रिस्पेक्टिव पार्टनर्स को जमा करना है। लॉन्चिंग प्रोग्राम में सेक्रेटरी - सूर्यकांत कुमार के साथ मैनेजिंग कमिटी के धीरज तिवारी, नवनीत प्रजापति, सत्यवान तिवारी, अजय प्रसाद, एम डी रजी, हिमांशु सोनी, आलोक शुक्ला, चंदन कुमार, जगदीश व सुमित कुमार उपस्थित थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US