ads
05 Sep, 2023
बिहार से पलामू लाकर गांजा बेचने वाली महिला को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार
admin Admin

पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के दो पैकेट के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है । महिला पूजा कुंवर (बिहार )औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना स्थित बेंगाही गांव की रहने वाली है। दरअसल पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पाकी रोड स्थित जनकपुरी राम जानकी मंदिर के समीप नारंगी रंग का बैग लिए हुए एक महिला खड़ी है। उस महिला के हाथ में एक झोला भी है, जिसमें करीब ढाई से 3 किलोग्राम गांजा है। पुलिस को सूचना मिली कि वह महिला गांजा बेचने के मकसद से वहां खड़ी है । सूचना पर तत्काल टीम गठित कर महिला आरक्षी को लेकर शहर थाना की टीम जनकपुरी मंदिर का समीप पहुंची। पुलिस की गाड़ी आती देखकर महिला मंदिर के बगल वाली गली में तेजी से जाने लगी। पुलिस बल के जवान और महिला आरक्षी पीछा कर महिला को रुकवाया, उसके बैग में नशीला पदार्थ होने की सूचना दी। महिला को नोटिस देकर थाना लाया गया। एएसपी ऋषभ गर्ग के समक्ष महिला पुलिस के द्वारा बैग की और झोला की तलाशी ली गई, तो उस महिला के पास से प्लास्टिक का पैकेट ,जिसमें करीब डेढ़ के.जी गांजा और दूसरे पैकेट में एक किलो 830 ग्राम गांजा बरामद हुई। पालम पुलिस ने महिला के मोबाइल को भी जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है, कि आखिरकार यह गांजा की सप्लाई कहां की जानी थी। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US