ads
05 Sep, 2023
पांकी के आसेहार स्कूल से दस कम्प्यूटर सेट की चोरी
admin Admin

पांकी के आसेहार स्थित स्तरोन्नत राजकीयकृत उच्च विद्यालय से लाखों रुपए की कम्प्यूटर सेट की चोरी हो गई। घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दुबे ने शनिवार को स्कूल बंद होने के बाद चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। चोरी किए गए सभी कम्प्यूटरों की कीमत 18 लाख रूपये बतायी जा रही है। मामले की सूचना पाकर पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंच  छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दे की विगत वर्ष पांकी के डंडारकला स्थित मजदूर किसान इंटर कालेज से भी कंप्यूटर की चोरी हो गई थी। हालांकि तत्कालीन थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने महज एक सप्ताह के अंदर कंप्यूटर की बरामदगी व चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया था।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US