ads
24 Aug, 2023
चंद्रयान-3 की सफलता पर जताई खुशी
admin Admin

पूनम तिवारी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के दोनो शाखा विश्रामपुर तथा पाटन में चंद्रयान 3 का चन्द्रमा पर सफ़लता पूर्वक पहुंचने पर बच्चों एवम शिक्षकों ने चंद्रयान 3 से संबंधित पेंटिग बनाकर तथा केक काटकर खुशी जाहिर किया बच्चों को लाइव वीडियो के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से यह सफ़लता भारत को मिली किंतु टेक्नोलॉजी के इस दौर में लगभग सभी छात्रों को पहले से ही पता था कि भारत चन्द्रमा पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश तथा साउथ पोल पर पहुंचने का पहला गौरव प्राप्त हुआ इस ऐतिहासिक मौके पर स्कूल के निदेशक एन के तिवारी ने प्रिंसीपल आर के सिंह को विश्रामपुर शाखा में आधिकारिक तौर पर प्रतिनियुक्त किया एवम बधाई दी I निदेशक ने कहा कि प्रधानाध्यापक के रूप इन्हे कार्यभार देने के लिए आज से बेहतर कोई दिन हो ही नही सकता साथ ही बेहतर विद्यालय संचालन हेतु शुभकामनाएं दी उसके बाद प्रधानाध्यापक आर के सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही विज्ञान के दुनिया में वैज्ञानिकों का अहम योगदान को सराहा तथा बच्चों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बारे ज्यादा से ज्यादा रूचि रखने की सलाह दी इस मौके पर विद्यालय के सह निदेशक पूनम तिवारी, शिक्षक विकाश कुमार, दिनेश सिंह शिक्षिका निधि राय, ऋतु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिंकी कुमारी, मंजू गुप्ता, सुशीला कुमारी, रिंजू यादव, पप्पू पासवान सहित सभी छात्रछात्राएं उपस्थित थे I



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US