ads
14 Aug, 2023
अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना ने निकाला तिरंगा यात्रा एवं सोमवारी कलश यात्रा।
admin Admin

अखण्ड राष्ट्रीय हिन्दू सेना के द्वारा गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण से कलश यात्रा सह तिरंगा यात्रा निकाला गया । सबसे पहले शिव पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत सम्मनित पूर्व सैनिक को संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद कलश यात्रा सह तिरंगा यात्रा निकाला गया ये यात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलकर सत्तार सेठ चौक होते हुए कन्नीराम चौक से आढ़त रोड होते हुए शिवाला घाट पहुंच कर कलश में जल ले कर पुनः शास्त्री चौक होते हुए जिला स्कूल चौक होते हुए छः मुहान चौक से भगत सिंह चौक -पर पहुचकर भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया उसके बाद सभी लोगो ने भारत माता चौक पर पहुँचकर भारत माता की आरती की गई इसके बाद हमीदगंज गोरखनाथ मंदिर में पहुँचकर सभी भक्तों बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक पूजन किया गया उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही सभी लोगो को अंगवस्त्र हनुमान चालीसा देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना के संरक्षक मनीष सिंह ,विभाग अध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा, उपाध्यक्ष रविभूषण दुबे, शुभम प्रसाद ,जिला अध्यक्ष रंजन वर्मा,नगर अध्यक्ष सतीश मेहता , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला, सन्दीप दास, विवेक चौबे, पंकज जैसवाल,सुभय राज, मनीष वर्मन, वाशु , सूरज , सोनू,धर्मेंद्र, बिट्टू वर्मा ,राहुल, विशाल , अभी गुप्ता ,मिक्कू ,लक्की,आयुष, अमित ,छोटू, नीरज राजन, साथ ही सैकड़ों भक्त गण उपस्थित हुए।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US