10 Aug, 2023
मनिका प्रखंड में विश्व आदिवासी दिवस पर रैली निकाली गई
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी 

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड में झारखण्ड के 86.5 लाख आदिवसी जनसँख्या में से अधिकांश आज शोषण, उत्पीडन, भय, पलायन, भूख, कुपोषण, एनीमिया जैसी असंख्य समस्याओं के कारण जिल्लत भरी जिन्दगी ब्यतीत करने को विवश हैं अर्थात् अमीरी की कोख से गरीबी पैदा होती रही  है, कहने का आशय है कि देश के विकास के लिए राज्य 40 फीसदी खनिज सम्पदा का योगदान करती है l सिर्फ इतना ही नहीं यहाँ की कुल भूमि का लगभग 29 प्रतिशत वनभूमि जो मूलत: आदिवासी इलाकों में अवस्थित है, जंगलों को बचाकर जलवायु परिवर्त्तन के संकट से भी देश और दुनिया को बचाने में भी लोग अहम् भूमिका निभा रहे हैं l बावजूद इसके हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का हर दूसरा आदवासी गरीबी की चपेट में है l उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्त्ता जेम्स हेरेंज ने मनिका में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही l जनसभा से पूर्व मनिका हाई स्कूल से एक विशाल सांस्कृतिक रैली निकाली गई l रैली के दौरान लोगों ने वन संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 - वापस लो, वापस लो, समान नागरिक संहिता आदिवासियों पर थोपना - बंद करो, बंद करो, महिलाओं का यौन उत्पीड़न - बंद करो, बंद करो, आदिवासियों पर अत्याचार करना - बंद करो, बंद करो, आदिवासियों के लूटे गए जमीन - वापस करो, वापस करो, झारखण्ड सरकार पेसा नियमावली - लागू करो, लागू करो जैसे नारे लगाते हुए प्रखण्ड परिसर पहुंचे l यहाँ कार्यक्रम का प्रारंभ प्रसिद्ध बौलीवुड टाईटल गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन के सुमधुर आदिवासी गानों से किया गया l कार्यक्रम में बिपिन बिहारी, पचाठी सिंह, लालबिहारी सिंह, दिलीप सिंह, मनोरमा देवी, सीमा देवी आदि मौजूद रहे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US