
पलामू ज़िला शुरुवात से ही पेयजल का दंश झेल रहा है ऊपर से बरसात का नगण्य रहना सुखाड़ का संकेत है। पलामू ज़िले में व्याप्त भीषण पेयजल संकट और सूखाड़ को लेकर युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने ज़िले के नये उपायुक्त शशि रंजन से मिलकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें उक्त बातों को लेकर माँग पत्र सौपा। माँग पत्र में पलामू ज़िले के ख़ास कर मदिनीनगर क्षेत्र में व्याप्त पेय जल संकट से निपटने के लिए सेकेंड फेज पाईपलाइन योजना चालू करने, विधिवत पानी सप्लाई देने, ज़िले के सभी जल श्रोतो का जीर्णोधर करने तथा नये श्रोतो का निर्माण करने, भूमिगत वाटर हेतु विशाल पौधारोपण, रेसीडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंगों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को ज़रूरी करने, कंक्रीट के जगह पेवर ब्लॉक की सड़को का निर्माण करने, रोड नालियों व मकानों में पनसोखा और सोखता को अनिवार्य करने, कोयल नदी में बांध, बाराज और बियर बनाने साथ ही साथ पलामू को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने जैसे माँग शामिल है।
आशीष भारद्वाज ने कहा की बरसात लगभग ख़त्म होने को है और पिछले कई महीनों की तरह आज भी हम पलामू वासी ख़ासकर मेदिनीनगर वासी पीने के लिए टैंकर से पानी ख़रीदने को मजबूर है, जो की अती दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा सौभाग्य है की हमारे पास कोयल, अमानत और औरंगा जैसी नदियाँ है दो संगम है कोयल -अमानत का और औरंगा -कोयल का इसके बावजूद भी हम बूँद - बूँद पानी को तरस रहे है ये संपूर्ण सरकारी उदासीनता है, मैंने पहले भी कई बार इस विषय पर पेय जल स्वच्छता मंत्री, उपायुक्त, नगर अयुक्त को पत्राचार के माध्यम से इस पर ध्यान आकर्षित कराया है, अब वक्त है इस पर संपूर्ण समाधान की बात हो इस बाबत हमने हमारे ज़िले के नये ऊर्जावान उपायुक्त से मुलाक़ात कर उन्हें भी इन सभी समस्याओ से अवगत कराते हुए पलामू को सूखाग्रस्त घोषित करने के विषय में भी चर्चा किया, हम जबतक पेयजल की समस्या का संपूर्ण समाधान नहीं निकाल लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। उपायुक्त महोदय ने बताया की इस दिशा में ओ संपूर्ण प्रयास करेंगे और समस्या के निदान हेतु उनके स्तर से जो बेहतर से बेहतर हो सकेगा आवश्य करेंगे।
मौक़े पर आकाश विश्वकर्मा, प्रभात सिंह, राहुल गुप्ता, गोलू मेहता आदि भी उपस्थित रहे।
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 3
-
12 May, 2025 381
-
10 May, 2025 343
-
09 May, 2025 88
-
09 May, 2025 322
-
09 May, 2025 118
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5466
-
25 Nov, 2019 5334
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4726
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND
