
राज्य में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सरकार रक्तदान को बढ़ावा देगी राज्य में रक्तदान को बढ़ावा मिल सके इसके लिए सरकार रक्तवीर योजना लाने जा रही है इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी में रक्त दाताओं को सम्मानित किया जाएगा उन्हें उनके द्वारा किए रक्तदान के अनुसार सम्मानित किया जाएगा।
रक्तवीर योजना लाए जाने हेतू राज्य सरकार को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए पिछले दस वर्षो से रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के साथ ही अपने सहयोगियों के माध्यम से रक्तदान करवाकर रक्त के जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य रह रहे पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि राज्य में सिकल सेल अनीमिया, थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। जिन्हें नियमित रक्त की जरूरत पड़ती है ।इसके अलावा कैंसर मरीज , गर्भवती महिलाओ एवं ऑपरेशन के दौरान में रक्त की जरूरत पड़ती है।
श्री मिश्रा ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसकी पूर्ति केवल रक्तदान से ही संभव है । इसलिए रक्तदान को बढ़ावा देना समाज की आवश्यकता है । यह बहुत ही खुशी की बात है कि इसी उद्देश्य से सरकार रक्तवीर योजना ला रही है । सरकार की ओर से ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है । इसे जल्द ही लागू किया जाएगा ।
सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता के संचालक धीरज मिश्र ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए रक्तवीर योजना के बारे में बताया कि रक्तवीर योजना के तहत जो व्यक्ति पांच बार रक्तदान करेगा उसे रक्त वीर 15 बार रक्तदान करने वालों को महा रक्तवीर एवं 25 बार रक्तदान कर चुके व्यक्ति को परम रक्तवीर का तमगा बैज दिया जाएगा । इसके अलावा ऐसे तमगाधारी रक्तदाताओ को सरकार की ओर से विशेष लाभ देने पर विचार किया जा रहा है ।वहीं रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं को भी सरकार की ओर से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव है ।
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 76
-
13 May, 2025 134
-
13 May, 2025 15
-
12 May, 2025 424
-
10 May, 2025 348
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5467
-
25 Nov, 2019 5335
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4727
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

LATEHAR

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU
