ads
26 Jul, 2023
रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तवीर योजना लाए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा ने सरकार के प्रति जताया आभार
admin Admin

राज्य में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सरकार रक्तदान को बढ़ावा देगी राज्य में रक्तदान को बढ़ावा मिल सके इसके लिए सरकार रक्तवीर योजना लाने जा रही है इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी में रक्त दाताओं को सम्मानित किया जाएगा उन्हें उनके द्वारा किए रक्तदान के अनुसार सम्मानित किया जाएगा।

  रक्तवीर योजना लाए जाने हेतू राज्य सरकार को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए पिछले दस वर्षो से रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के साथ ही अपने सहयोगियों के माध्यम से रक्तदान करवाकर रक्त के जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य रह रहे पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि राज्य में सिकल सेल अनीमिया, थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। जिन्हें नियमित रक्त की जरूरत पड़ती है ।इसके अलावा कैंसर मरीज , गर्भवती महिलाओ एवं ऑपरेशन के दौरान में रक्त की जरूरत पड़ती है।

श्री मिश्रा ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसकी पूर्ति केवल रक्तदान से ही संभव है । इसलिए रक्तदान को बढ़ावा देना समाज की आवश्यकता है । यह बहुत ही खुशी की बात है कि इसी उद्देश्य से सरकार रक्तवीर योजना ला रही है । सरकार की ओर से ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है । इसे जल्द ही लागू किया जाएगा । 

  सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता के संचालक धीरज मिश्र ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए रक्तवीर योजना के बारे में बताया कि रक्तवीर योजना के तहत जो व्यक्ति पांच बार रक्तदान करेगा उसे रक्त वीर 15 बार रक्तदान करने वालों को महा रक्तवीर एवं 25 बार रक्तदान कर चुके व्यक्ति को परम रक्तवीर का तमगा बैज दिया जाएगा । इसके अलावा ऐसे तमगाधारी रक्तदाताओ को सरकार की ओर से विशेष लाभ देने पर विचार किया जा रहा है ।वहीं रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं को भी सरकार की ओर से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव है ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US