ads
17 Jul, 2023
विश्रामपुर डाकबंगला परिसर स्थित कबाड़ी कारोबारी के दुकान के सामने अपराधियों ने फेका बम, हवाई फायरिंग भी किया
admin Admin

शहर के एक कारोबारी से रंगदारी के लिए उनकी दुकान पर बम फेंका गया है. इस घटना में कुख्यात अपराधी आरिफ चूड़ीफरोश का नाम जुड़ा है. घटना के बाद पुलिस आरिफ की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.जिला के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहे पर प्रभु साव नामक कबाड़ी के कारोबारी के दुकान पर बम फेंका गया. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के दौरान मौके से दो देशी जिंदा बम बरामद किया गया. पुलिस ने बाद में बम को नष्ट कर दिया प्रभु साव से कुख्यात अपराधी आरिफ चूड़ीफरोश ने रंगदारी की मांग किया था. रंगदारी को लेकर आरिफ अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और घटना को अंजाम दिया है.पुलिस ने आरिफ और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन का कहना है कि दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस उसके खिलाफ छापेमारी कर रही और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिस वक्त घटना घटी, उस दुकान में कोई नही था.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US