ads
17 Jul, 2023
वरिष्ठ पत्रकार उमेश के पिताजी के निधन पर रुद्र राकेश धीरज ने घर पहुंचकर दी सांत्वना
admin Admin

पलामू के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह "उमेश" के पिताजी की मौत पर रुद्र शुक्ला ,राकेश तिवारी, धीरज मिश्रा ने घर पहुंचकर उनके पिताजी के मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूरे परिवार को सांत्वना दिया। कांग्रेसी नेता रुद्र शुक्ला ने शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। आप नेता राकेश तिवारी ने कहा कि जैसा मुझे मालूम है कि पत्रकार संजय सिंह के पिता विश्वनाथ सिंह सरकारी सेवा में होते हुए एक समाजसेवी के रूप में भी अपनी भूमिका अदा किया। उनकी मौत हम सभी के लिए भी दुखदाई है। वहीं मौके पर उपस्थित पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने उनके बड़े पुत्र पत्रकार संजय और छोटे पुत्र प्रधानाचार्य मास्टर अजय सिंह को सांत्वना देते हुए कहा उन्होंने कहा कि उन्होंने भी हाल ही में पिछले वर्ष ही अपने पिता को खोया है। किसी इंसान के लिए उनके पिता का निधन होना सबसे दुखदाई होता है, एक पिता को खोने का दर्द वह भली भांति समझते हैं, यह वक्त वेदना सहने का है बस आप लोग अपने पिताजी के बताए हुए मार्ग पर चलने का कार्य करें ।धीरज ने कहा कि पत्रकार संजय सिंह जी हमारे अभिभावक के समान रहे रहे हैं। उनके पिताजी की मौत से उन्हें भी गहरा दुख हुआ है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US