ads
11 Jul, 2023
बसना गांव में टी टी आई इंस्पैक्टर बी पांडे के जन्म दिन पर 1100 पौधे का हुआ वितरण
admin Admin

धनबाद रेल मंडल के सी आई टी बी एम पांडे ने अपने पैतृक गांव नावां बजार के बसना गांव में अपना जन्म दिन मनाया। जन्म दिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर सम्हारता सुरजीत सिंह ने वहा के आस पास के कई गांवों के लोगों के बिच 11 सौ इमारती, फलदार, औषधीय पौधा वितरित किया। मौके पर बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशी रंजन, नौ गाढ़ा ओ पी प्रभारी घुलतन मिस्त्री, बसपा नेता सुरेश कुमार, समाज सेवी विवेका त्रिपाठी, कार्यक्रम के शुरुआती दौर में अपर समाहर्ता और समाज सेवी विवेका त्रिपाठी ने सी आई टी बी एम पांडे को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ डेकर जन्म दिन कि शुभ कामना दी ए सी श्री सिंह ने सी आई टी श्री पांडे के सुखद और सफल भविष्य कि कामना करते हुए उनके द्वारा संचालित सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। उन्होने कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए भी सी आई टी श्री पांडे सामाजिक दायित्व के निर्वहन मे कभी पीछे नहीं रहते। उन्होने कहा कि श्री पांडे अपने जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए पिछले कई वर्षो से पौधा वितरण करते आ रहे हैं। इससे न सिर्फ सामाजिक दायित्व का निर्वाहन होता बल्कि एक समाज में संदेश भी जाता है कि सरकारी सेवा में भी रहकर भी समाज के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US