ads
10 Jul, 2023
पलामू जिला के 36 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया
admin Admin

मेदिनीनगर :- पलामू जिला गतका संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल का आयोजन जिला स्कूल के प्रांगण में किया गया । खेल का शुभारंभ समाजसेवी सोनू सिंह नामधारी टेक फतेनामा बोल कर खेल प्रारंभ करवाया। मौके पर नामधारी ने कहा की खेल और खिलाड़ियों से मेरा  पुराना संबंध रहा है पलामू के खिलाड़ी निरंतर इसी प्रकार खेलते रहे और खेल के क्षेत्र में भारत का नेतृत्व करें यही मेरी शुभकामनाएं। वही  मौके पर समाज सेवी गुरबीर सिंह ने कहा की यह सिख धर्म का मार्शल आर्ट खेल है इस खेल को पलामू के खिलाड़ी इतनी बेहतर तरह से खेल रहे है यह देख मुझे बहुत खुशी हो रही है गतका खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए मुझ से जो बन पड़ेगा मैं करूंगा। वही मौके पर पलामू गतका संघ अध्यक्ष सुमित बर्मन ने कहा की पलामू में  पहली बार जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता का  आयोजन किया । हालांकि पलामू जिला से गतका खेल में नेशनल एवं खेलो इंडिया जैसे खेलों में भी यहां का खिलाड़ी अपना परचम लहरा चुके हैं। जिला स्तरीय खेल में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को 15 से 16 जुलाई धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमें बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी आसाम 2 से 6 मई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय  गतका प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस खेल में पलामू  जिला के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया जिसमें द कराटे एकेडमी से गोल्ड मेडल काजल कुमारी, अग्रिया प्रियदर्शनी , वंशिका प्रिया, ओसी, रिद्धि रानी, इशू सिंह, सिल्वर मेडल आकर्ष प्रताप, आदर्श दुबे , राहुल गुप्ता , अश्विन विश्वकर्मा अमित पांडे , राम प्रताप सिंह, ब्राउज़ मॉडल आयुष कुमार , प्रियांशु कुमार  वही संत मरियम स्कूल से शिवम कुमार, दीपक कुमार जायसवाल, रोशन कुमार, पीयूष राज मेहता, सीवर मेडल ऋषभ राज सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, अभिनव वर्मा, अतुल सिंह , ब्राउज़ मेडल आयुष कुमार , सुन्नी कुमार, आर्यन पांडेय , ओरिएंट पब्लिक स्कूल से गोल्ड मेडल अनामिका मेहता उमंग दुबे , ऋतिक राज तिवारी , सिल्वर ब्यूटी राज, दिर्ग राज , आदिल आलम, शान सिद्धिकी गुरुगोविद सिंह स्कूल से गोल्ड मेडल सौभाग्य सिद्धार्थ , सिल्वर मेडल , जयंत गुप्ता , सिल्वर मेडल सात्विक पांडे  ब्राउंज मेडल जायस गुप्ता । सभी शैक्षिक संस्थानों के खिलाड़ियों के बेहतरीन टीम को देखते हुए द कराटे एकेडमी को प्रथम बेस्ट गतका टीम अवॉर्ड मिला वही संत मरियम स्कूल द्वितीय बेस्ट गतका टीम अवॉर्ड मिला तो वही ओरिएंट पब्लिक स्कूल को तृतीय बेस्ट गतका टीम अवॉर्ड मिला। खेल का जजमेंट दीपेंद्र सिंह, दीपक तिवारी, अमरेश कुमार मेहता,  साक्षी वर्मा , डॉक्टर सिद्धकी कर  रहे थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US